अररिया. करवाचौथ व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. इस वर्ष करवाचौथ का व्रत 10 अक्तूबर को है. इस बार करवाचौथ पर सिद्धि योग का शुभ संयोग बन रहा है. साथ ही चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में विराजमान रहेंगे. इस संयोग में करवा माता की आराधना करने से वैवाहिक जीवन में चल रहीं समस्याएं समाप्त होंगी व रिश्तों में मिठास बनी रहेगी. चंद्रमा रिश्तों में मिठास घोलेंगे. पंडित ज्योतिषाचार्य शिवादित्य पांडे ने बताया कि पति की लंबी आयु व वैवाहिक जीवन के सुखमय होने की कामना से महिलाएं इस व्रत के तहत पूरे दिन निर्जला रहती हैं. यानी जल तक ग्रहण नहीं करती हैं. करवाचौथ व्रत का इंतजार महिलाएं साल में अत्यंत बेसब्री से करती हैं. करवाचौथ खासतौर से विवाहित महिलाओं के लिए है. यह कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जायेगा. करवाचौथ को लेकर बाजार भी सज गया है. शहर के हटिया रोड, चांदनी चौक, विकास मार्केट, बस स्टैंड आदि स्थानों में करवा से लेकर चलनी, कपड़ा से लेकर श्रृंगार की दुकानें सज चुकी हैं. महिलाओं की भीड़ भी दिखने लगी है. करवाचौथ पर बन रहा अद्भुत संयोग ज्योतिषाचार्य पं शिवादित्य पांडे ने बताया कि इस बार करवाचौथ पर सिद्धि योग का शुभ संयोग बन रहा है. साथ ही चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में विराजमान रहेंगे. इस साल का करवा करवाचौथ सिद्धि योग व कृत्तिका नक्षत्र में है. करवाचौथ पर सिद्धि योग प्रातः काल से लेकर शाम 05 बजकर 41 मिनट तक है. उसके बाद से व्यतीपात योग होगा. उस दिन कृत्तिका नक्षत्र प्रातः काल से लेकर शाम 05 बजकर 31 05:31 मिनट तक है. उसके बाद रोहिणी नक्षत्र है. करवा चौथ शुभ मुहूर्त 09 अक्तूबर की रात 10:54 मिनट से चतुर्थी तिथि आरंभ होगी.10 अक्तूबर की शाम 07:38 मिनट पर चतुर्थी तिथि समाप्त होगी. उदया तिथि के अनुसार करवाचौथ का व्रत शुक्रवार 10 अक्तूबर को रखा जायेगा. शाम 05:57 बजे से शाम 07:11 बजे तक पूजा का शुभ मुहूर्त का योग बन रहा है. चंद्र दर्शन का समय ज्योतिषाचार्य पंडित शिवादित्य पांडे ने बताया कि करवाचौथ पर्व पर मान्यता है कि कि ऐसे समय में चंद्र दर्शन मनवांछित फल प्रदान करता है. इस बार करवाचौथ को यानी 10 अक्तूबर को चांद रात 08:13 मिनट पर निकलेगा. ऐसे में इसी समय व्रती महिलाओं को चंद्र के दर्शन हो सकते हैं. वहीं चंद्र दर्शन के बाद ही व्रती महिलाएं व्रत अपना खोलेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

