15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिलान्यास करने पहुंचे विधायक को झेलना पड़ा विरोध, उपद्रवियों ने तोड़ा शिलापट्ट

न्यायालय के आदेश तक रुका निर्माण कार्य

भूमि विवाद का हवाला देकर जताया विरोध, शिलान्यास कार्य हुआ संपन्न, न्यायालय के आदेश तक रुका निर्माण कार्य

भरगामा. कुशमोल पंचायत सरकार भवन के बगल में प्रस्तावित विवाह मंडप भवन निर्माण पर नरपतगंज विधायक जय प्रकाश यादव ने रोक लगाने को कहा. यह बातें उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत के बाद कही. इस मामले में उन्होंने सीओ भरगामा से भी मोबाइल पर बात की. बताया जाता है कि कुशमौल पंचायत के वार्ड संख्या 7 शंकरपुर सीमा में बुधवार को उस समय माहौल में तल्खी आ गयी, जब विवाह भवन के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक जयप्रकाश यादव के सामने ही पंचायत कि ओर से बनने वाले विवाह मंडप का विरोध शुरू कर दिया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से विवाह भवन का शिलान्यास होने के बाद औपचारिकतावश नरपतगंज के विधायक जयप्रकाश यादव मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने कार्यक्रम स्थल पर विरोध करना शुरू कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि जिस भूमि पर विवाह भवन का निर्माण प्रस्तावित है वह उनकी पुश्तैनी जमीन है व इस संबंध में मामला न्यायालय में विचाराधीन है. जबकि जमीन को सरकारी बताते हुए उक्त भूखंड पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण कर दिया गया. इस घटना से मौके पर हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गयी व कार्यक्रम को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा. भूमि स्वामी अरविंद झा ने बताया कि साल 1960 में धोखे से हमारी जमीन बिहार सरकार के नाम दर्ज कर दी गयी थी. मामला अब न्यायालय में लंबित है. ऐसे में कोर्ट का निर्णय आने से पहले शिलान्यास करना पूरी तरह गलत है. ग्रामीणों ने दस्तावेज को विधायक को दिखाया. घटना के बाद क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. विपक्षी दल इस मामले को बड़ा मुद्दा बनाकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

विधायक ने दिया आश्वासनविवाद बढ़ता देख विधायक जयप्रकाश यादव ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जब तक न्यायालय का निर्णय नहीं आ जाता तब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जायेगा. उनके आश्वासन के बाद माहौल शांत हुआ व औपचारिक रूप से शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न कराया गया. सीओ निरंजन कुमार मिश्रा ने कहा कि विवादित भूमि के लिए अभी तक कोई एनओसी जारी नहीं हुआ है.

विकास कार्य रोकने की राजनीतिक साजिश

यह विकास कार्य को रोकने की एक सोची-समझी राजनीतिक चाल है. सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए ही कार्य प्रारंभ किया गया था. यह सोची समझी राजनीतिक साजिश है.

जय प्रकाश यादव, विधायक नरपतगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel