10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंत्री व सांसद ने किया प्रतिमा का अनावरण

उनके कार्यों की मंत्री व सांसद ने की सराहना

-12-प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पिठौरा पंचायत के पूर्व मुखिया संतोष सिंह उर्फ बौआ सिंह के पिता व भाई के निधन के बाद पहली वर्षगांठ पर सोमवार को सांसद प्रदीप कुमार सिंह व बिहार सरकार के आपदा मंत्री विजय कुमार मंडल व स्थानीय विधायक जयप्रकाश यादव ने उनके पिता व भाई की प्रतिमा का अनावरण कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि पिछले साल महज एक सप्ताह के अंदर पूर्व मुखिया के पिता राणा प्रताप सिंह व भाई सतीश कुमार सिंह का आकस्मिक निधन हो गया था. उन्होंने उनके पिता के जीवन वृत्त पर चर्चा करते हुए कहा कि वह हमेशा जात-पाठ से ऊपर उठकर सामाजिक कार्यों से जुड़े रहकर लोगों की सेवा की. सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में भी रहकर हमेशा समाज के अंतिम पंक्ति तक के लोगों से जुड़कर सेवा की. वहीं आपदा मंत्री विजय कुमार मंडल ने पूर्व मुखिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने अपने पिता व भाई के लिए प्रतिमा का अनावरण करवा कर सामाजिक रूप से एक मिसाल कायम की है. आज के परिवेश में जो बच्चे अपने माता-पिता की सेवा करते हैं. उनकी सराहना होती है. मौके पर पूर्व विधायक देवयंती यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष सुराणा, अजय झा, पूर्व मुखिया संतोष उर्फ बौआ सिंह, जिप सदस्य सत्यनारायण यादव, हेमेंद्र नारायण सिंह, कन्हैया झा ,सुरेंद्र यादव उर्फ ननकी यादव, रमेश सिंह, पवन सिंह, निरंजन मिश्र सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel