थाना पहुंचकर किया आत्मसमर्पण, मृतका थी दो माह की गर्भवती पवन ने गांव में ही किया था प्रेम विवाह, इसके बावजूद साली पर आया दिल फोटो:42-शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचे परिजन. प्रतिनिधि, अररिया अररिया आरएस थाना क्षेत्र के कुपारी टोला कदुवा वार्ड संख्या 09 निवासी पवन साह ने 24 वर्षीय पत्नी प्रियंका देवी की हत्या कर दी व सीधे अररिया आरएस थाना पहुंच कर अपना जुर्म कबूल कर लिया. जानकारी के अनुसार पत्नी के रहते पवन साह अपनी साली को लेकर कुछ दिन पहले फरार हो गया था, इस बात को लेकर प्रियंका बराबर विरोध जता रही थी. परिजनों ने बताया कि प्रियंका दो माह की गर्भवती भी थी, इसके साथ उसे 03 बच्चे भी हैं. कुपाड़ी कदुवा गांव निवासी पवन साह ने गांव में ही प्रेम हो जाने के बाद रामानंद राम की पुत्री प्रियंका कुमारी से शादी कर ली थी. जिसमें से तीन संतान भी है, कुछ दिन तो मामला ठीक-ठाक चलता रहा. वर्ष 2025 के मार्च में प्रियंका की बहन पुष्पा कुमारी को भी लेकर पवन साह फरार हो गया. जिस कारण दोनों में अकसर कहा सुनी हुआ करती थी. पुष्पा को पवन ने फारबिसगंज में कहीं रखा था, लेकिन घर नहीं ला रहा था. पति द्वारा दूसरी शादी किये जाने का प्रियंका जम कर विरोध कर रही थी. इस संबंध में परिजन अभिनंदन राम, सुलेखा देवी, बलराम राम आदि ने बताया कि प्रेम प्रसंग के कारण पवन ने प्रियंका से शादी की थी. साली से संबंध होने के बाद पत्नी से विवाद होता रहता था. गांव में कई बार इसकी पंचायत भी हुई पर पुष्पा को नहीं लाया गया. जिस आक्रोश में या कहें कि आखिरकार पवन सहित उसकी मां उषा देवी, रामचंद्र साह आदि ने मिलकर प्रियंका को ही रास्ते से हटा दिया. वहीं पुलिस ने हत्यारे पवन साह को गिरफ्तार कर शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है