:33- प्रतिनिधि, अररिया फारबिसगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपने परिवार से मिलाने के बहाने एक युवक ने उसे बुलाया, इसके बाद मौके का फायदा उठाकर खेत में उसके साथ युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जान बचा कर भागी नाबालिग का पांव खूटी में टकराया, वह गिर गयी, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल हो गयी. नाबालिग के शरीर व सिर में चोट लगी है. परिजनों ने अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पीड़िता की मां ने बताया कि फारबिसगंज थाना क्षेत्र के चकोरवा गांव निवासी युवक मो अरबाज पिता इरशाद ने इस घटना को अंजाम दिया. पुत्री किसी प्रकार से भागने की कोशिश की तो सड़क के समीप गड़े खूंटा में पांव टकराया व वह जख्मी हो गयी. फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में महिला चिकित्सक नहीं होने के कारण पीड़िता को भर्ती नहीं कराया गया. इसके बाद परिजनों ने पीड़िता को सदर अस्पताल लाया. जहां मौजूद चिकित्सक ने उसका प्राथमिक उपचार किया. मौके पर नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, एसआई अनुराधा कुमारी सदर अस्पताल पहुंचे. जहां पीड़िता व पीड़िता की मां से घटना की जानकारी ली. वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए महिला थाना पुलिस को बुलाया. जहां सदर अस्पताल परिसर में एसआइ प्रियंका कुमारी व अनुराधा कुमारी ने पीड़िता से बयान लिया व प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही. मामले में महिला थानाध्यक्ष कुमारी अंचला ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद गुरुवार को ही प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. प्राथमिकी कांड संख्या 30/25 के तहत आरोपित युवक की बरामदगी के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है