अररिया. फारबिसगंज थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक वार्ड संख्या 18 में बुधवार को घरेलू विवाद को लेकर रामप्रवेश राम की पुत्री आरती कुमारी ने तेल डाल शरीर में आग लगा ली. इस संबंध में पीड़िता की मां मीरा देवी ने बताया कि बहन से घरेलू विवाद हो जाने के कारण तेल छिड़ककर आग लगा ली. जिसे तत्काल सदर अस्पताल अररिया भर्ती कराया गया, जहां डॉ प्रदीप कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
घरेलू विवाद में महिला ने खाया जहर
अररिया. सदर थाना क्षेत्र के रामपुर मोहनपुर गांव में बुधवार को पति से घरेलू विवाद हो जाने के कारण बीवी जुली ने चूहा मारने का दवा खा ली. जिससे महिला बेहोश हो गयी. परिजनों ने महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया. जिसका इलाज डॉ प्रदीप कुमार की देखरेख में चल रहा है. चिकित्सक के मुताबिक प्राथमिक उपचार के बाद सूचना थाना को भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

