अररिया. विधानसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी फारबिसगंज की अगुआई में लगातार जरूरी तैयारियां की जा रही है. इस क्रम में चुनाव कार्य में संलग्न कर्मियों का प्रशिक्षण जारी है. प्रशिक्षण के क्रम में सभी बीएलओ को पीठासीन पदाधिकारी के कार्यों में सहयोग प्रदान के करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया. सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया में उनकी भूमिका, मतदान केंद्रों की व्यवस्था की देख-रेख व सुचारू रूप से मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराने से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया गया. इस क्रम में निर्वाची पदाधिकारी फारबिसगंज ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा व पारदर्शिता के साथ करें. ताकि निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हो सके. उन्होंने समय पर सभी कार्यों को पूर्ण करने व निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

