प्रतिनिधि, अररिया
जिला मुख्यालय में सनातनियों द्वारा रामनवमी शोभायात्रा को लेकर सभी तैयारी पूरी का ली गयी है. रामनवमी पर्व आज है. पूरा शहर भगवा रंग में रंग गया है. शहर के अधिकतर सड़कें व गलियों में भगवा झंडा लगा दिया गया है. रामनवमी को लेकर इस बार भी अररिया जिला मुख्यालय में अलग ही उमंग व उत्साह देखने को मिल रहा है. रामनवमी शोभा यात्रा समिति में मारवाड़ी पट्टी स्थित श्री श्री 108 संकटमोचन महावीर मंदिर के संकटमोचन हिंदुत्व संगठन, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, चंद्रा चौक से शिवपुरी के युवा व अन्य संगठनों द्वारा रामनवमी की शोभा यात्रा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां जोरों पर है. इस बार रामनवमी पर्व को लेकर रामभक्तों में काफी उत्साह दिखायी पड़ रहा है. यही वजह है कि शहर से लेकर जिला मुख्यालय के हर गली-मुहल्ले भगवामय हो गये हैं. चौक-चौराहों पर पूर्व से ही महावीरी पताका लहराने लगा है. शहर में प्रवेश करते हीं चौक-चौराहे पर रामनवमी को लेकर बड़े-बड़े बैनर बोर्ड लगे हैं तो सड़कों के रैलिंग को बड़े-बड़े भगवा झंडों से पाट दिया गया है.——–
रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा निकाली
सिमराहा. जय श्री राम, जय हनुमान के गगनभेदी नारों से शनिवार को समस्त सिमराहा बाजार गूंजायमान बना रहा. मौका था रामनवमी शोभायात्रा का. जयघोष एवं गाजे बाजे के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं की अगुआई में रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें दर्जनों बाइक सवार युवक सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं की टोली केसरिया ध्वज के साथ सिमराहा स्टेशन परिसर स्थित हनुमान मंदिर से शोभायात्रा यात्रा निकाली जो समस्त सिमराहा, औराही का भ्रमण कर पुनः हनुमान मंदिर परिसर में समाप्त हुआ. शोभायात्रा के दौरान युवाओं की टोली द्वारा लगाए गए जय श्री राम के जयघोष से संपूर्ण इलाका धार्मिक मय बना रहा है. तेज धूप के बाबजूद श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर था. इस दौरान शोभायात्रा में शामिल कई ग्रुपों द्वारा भव्य एवं आकर्षक झांकी भी निकाली गयी. जो आम श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना रहा. महादेव के गण के रूप में युवाओं की टोली शोभायात्रा को चार चांद लगा रहे थे. वही शोभायात्रा में विधि व्यवस्था को लेकर सिमराहा थानाध्यक्ष सह पुनि प्रेम कुमार भारती के नेतृत्व में पुलिस बल सक्रिय रही. जगह जगह पुलिस बल की तैनाती थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

