13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पछुआ हवा चलने से बढ़ी ठिठुरन

प्रकृति ने ओढ़ी कोहरे की चादर, थम गयी वाहनों की रफ्तार, दिन में भी वाहनों के लाइट जलाकर चलना मजबूरी

भरगामा. प्रखंड क्षेत्र में दो दिनों से मौसम ने अचानक करवट ले ली है. मंगलवार की सुबह उत्तरी-पछुआ हवा तीन से 08 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली. इससे ठंड में जबरदस्त इजाफा हो गया. इसी बीच घना कोहरा छा जाने से पूरा क्षेत्र सफेद धुंध की चादर में लिपट गया. सुबह के समय कोहरा इतना घना था कि लोगों को कुछ मीटर की दूरी तक देख पाना मुश्किल हो गया. दृश्यता कम होने से वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट जलाकर सावधानीपूर्वक चलना पड़ा. कई जगहों पर वाहन धीमी रफ्तार से रेंगते से दिखे. इससे मार्गों पर जाम जैसी स्थिति भी बनी. सर्द हवाओं के कारण ठंड का असर तेज महसूस हुआ. लोग ऊनी कपड़ों में लिपटे दिखे व कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कर खुद को गर्म रखने की कोशिश करते रहे. हालांकि सुबह 10 बजे के बाद हल्की धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली. लेकिन शाम ढलते ही कड़ाके की ठंड ने फिर परेशान करना शुरू कर दिया. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक मंगलवार को न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पूरा दिन पछुआ हवा चलने से ठिठुरन कायम रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel