10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुखिया पुत्र ने टोल प्लाजा पर किया हंगामा

टोल टैक्स मांगने पर की मारपीट

प्रतिनिधि, जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के काकन पंचायत के मुखिया पुत्र ने टोल टैक्स चुकाने को लेकर टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट व गाली-गलौज की घटना को अंजाम दिया. सारा घटनाक्रम टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है. टोल कर्मचारियों ने सीसीटीवी फुटेज जोकीहाट पुलिस को सौंपा है. जानकारी के अनुसार हाइवे 327 ई अररिया-जोकीहाट मार्ग पर काकन टोल प्लाजा कर्मियों के साथ मारपीट व गाली-गलौज के मामले ने तूल पकड़ लिया है. टोल मैनेजर ने बताया कि गुरुवार की शाम चारपहिया वाहन लेकर काकन पंचायत के मुखिया पुत्र आशिक जोकीहाट से काकन पंचायत की ओर जा रहा था. इस क्रम में टोल कर्मियों द्वारा टोल टैक्स के लिए वाहन को रोका गया. इस पर मुखिया पुत्र आगबबूला हो गया. वाहन से निकलकर टोल कर्मियों के साथ धक्का मुक्की की. तत्काल अन्य टोल कर्मियों के द्वारा बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया गया. आशिक अपने घर चले गये. आशिक अपने घर से फिर वापस दस-पंद्रह लोगों के साथ टोल प्लाजा पहुंच कर टोल कर्मियों के साथ मारपीट की. टोल कार्यालय पहुंच कर टोल मैनेजर के साथ अभद्रता की व गाली-गलौज भी की. देर तक हंगामा किया गया. जिसकी सभी हरकतें टोल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. टोल कर्मचारियों की सूचना पर जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने पुलिस कर्मियों को घटनास्थल पर भेजकर मामला शांत कराया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अबतक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. समाचार लिखे जाने तक एफआइआर दर्ज की प्रक्रिया जारी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel