फारबिसगंज. परम प्रेममय श्री-श्री ठाकुर के अनुयायी सत्संगियों की एक बैठक केसरी टोला में हुई. इसमें परम पूज्यपाद श्री-श्रीआचार्यदेव के आशीर्वाद व पूर्व में हुए निर्णय को संशोधित करते हुए आगामी 21 दिसंबर रविवार को परमप्रेममय श्री-श्रीठाकुर अनुकूलचंद्र जी का 138वां वार्षिक जन्म महोत्सव आइटीआइ के समीप सत्संग केंद्र फारबिसगंज में भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया. इससे पूर्व उत्सव के भव्य आयोजन के लिए 21 सदस्यों की नयी उत्सव कमेटी का गठन किया गया. जहां सर्वसम्मति से समीर कुमार दा को अध्यक्ष बनाया गया. उपस्थित सदस्यों को उत्सव के विभिन्न कार्य विभाग का प्रभार दिया गया. समीर दा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि इस बार का उत्सव सत्संग के प्रधान आचार्य देव के निर्देशानुसार बड़े ही भव्य तरीके से मनाया जायगा. मौके पर भानु सिंह, विजयकांत झा,वीरेंद्र मंडल, राजाराम राय, हीरालाल दास, कपिल केसरी, शिव कुमार अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, रंजीत कुमार दास, पंकज किशोर मंडल सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

