अररिया. विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में काली पूजा की तैयारी युद्ध स्तर पर हो रही है. पूजा को लेकर काली मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है. काली मंदिर परिसर के बाहर व मुख्य सड़क पर दर्जनों तोरण द्वार बनाया जायेगा. मां खड्गेश्वरी के साधक नानू बाबा ने बताया कि 20 अक्तूबर को काली पूजा व दीपावली है. काली पूजा के दिन मां खड्गेश्वरी महा काली को महाभोग लगाया जायेगा व पूरी रात जिले के प्रसिद्ध गायकों के द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन भी किया जायेगा. बाबा ने बताया कि काली मंदिर के सामने भक्तों को बैठने के लिए संगमरमर का बरामदा बनाया गया है, जो भक्तों को काफी आकर्षित कर रहा है. बाबा ने यह भी बताया कि यह बरामदा भक्तों के सहयोग से हीं पूरा हो पाया है. काली मंदिर चौक के मुख्य चौराहे पर भक्ति झांकी बनाया जायेगा. नानू बाबा ने यह भी बताया कि काली मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया जायेगा. बता दें कि काली पूजा में पड़ोसी देश नेपाल समेत देश के कई राज्यों से भक्तगण पूजा में शामिल होते हैं. इस काली पूजा की तैयारी में अरुण मिश्रा, शशिकांत दुबे, शंकर मालाकार, अखिलेश दास, नंदकिशोर झा, गुड्डू सिंह, हीरा आदि काफी सक्रिय हैं.32 —— लक्ष्मी मंदिर में शुरू हुआ अनुष्ठान कुर्साकांटा. प्रखंड के ऐतीहासिक लक्ष्मी मंदिर में से एक डाढ़ापीपर-खुटाहरा लक्ष्मी मंदिर में सोमवार की सुबह से हीं धार्मिक कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संजय प्रसाद साह, आदित्य सिंह, राजू मंडल, सुमन पौद्दार, मुन्ना साह, संतोष मंडल, पप्पू मंडल, बंदेलाल साह, बिनोद सागर, अभिषेक सिंह कृष्णा, श्याम राम सहित सभी ग्रामीणों के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभायी जा रही है. संजय साह ने बताया कि विद्वान वैदिक पंड़ित मुन्ना झा व पंड़ित प्रभाष मिश्रा के पांच सदस्यीय दल द्वारा मानस पाठ व पांच आवृत्त सुंदरकांड पाठ के बाद देर रात्रि मां लक्ष्मी के चक्षुदान की प्रक्रिया संपन्न करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि मां लक्ष्मी पूजन के बाद सुबह हवन कार्य संपादित किया जायेगा. श्री साह ने बताया कि मां लक्ष्मी पूजन को लेकर पूरे गांव में श्रद्धा का माहौल है, डाढ़ापीपर व खुटाहरा के ग्रामीण सक्रिय रूप से पूजा के संपादन में लगे हुये हैं. वहीं वरीष्ट ग्रामीणों में जीवछ मंडल भी सक्रिय होकर पूजा के संपादन में लगे हुये दिखे. जबकि यजमान के रूप में भूपेंद्र नारायण सिंह के द्वारा अपनी देख-रेख में पूजा का संपादन कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

