19- प्रतिनिधि, सिकटी पुलिस के मुखबिर होने के शक पर हुई मारपीट के दौरान घायल शिक्षक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मामला सिकटी थाना क्षेत्र के दहगामा वार्ड संख्या चार के निवासी शिक्षक हसीबुर रहमान (50) की मौत मारपीट के बाद इलाज के क्रम में पूर्णिया में मौत हो गयी. मृतक मध्य विद्यालय शालगोड़ी में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे. जो मंगलवार की शाम दहगामा मिल चौक पर गये थे. जहां पुलिस की मुखबिर होने के आरोप में गांव के ही कुछ लोगों ने जम कर मारपीट की जिससे सीने में गंभीर चोट थी. जहां सीएचसी में इलाज कराया था. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. पूर्णिया ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गयी. मृतक हसीबुर रहमान द्वारा पूर्व में दिये गये आवेदन पर सिकटी थाना कांड संख्या 43/25 दर्ज किया गया. जिसमें नुरमोहम्मद, दानिश, जाहीद, शमीमुद्दीन,अफजल,राजुल्ला,अकबाल सभी निवासी दहगांव सहित दस लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि विलंब से प्राथमिकी दर्ज की गयी. जहां सिकटी थानेदार नरेंद्र कुमार प्रसाद का कहना है कि मारपीट के बाद दोनों पक्ष थाना आये थे. जिसके आधार कार्ड की मांग की गयी. आधार कार्ड लेकर आने में देरी के कारण मामला दर्ज करने में देरी हुई. इधर पुलिस ने मृतक शिक्षक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा दिया गया. वहीं पुलिस ने घटना में संलिप्त एक आरोपित को गिरफ्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है