-23-प्रतिनिधि, अररिया अररिया शिवपुरी स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा 89 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती के मौके पर शहर में एक झांकी के साथ भव्य शांति पदयात्रा निकाली गयी. शांति पदयात्रा का उद्घाटन कन्याओं के माथे पर कलश रखकर आज के मुख्य अतिथि जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा, नगर परिषद उपाध्यक्ष गौतम साह ने किया. शिव बाबा का झंडा फहराने के पश्चात राजयोगिनी उर्मिला बहन ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि परमात्मा शिव जो निराकार हैं. इस कलयुग के अंतिम घड़ी में इस धरा पर आकर देवी दुनिया की स्थापना कर रहे हैं. आज सभी धर्म वाले भी इस निराकार को मानते हैं. लेकिन जानते नहीं. आज यह संदेश देने के लिए शांति पदयात्रा निकाला गया है. बहन शगुफ्ता अजीम ने कहा कि सारी दुनिया में आज भ्रष्टाचार, पाप कर्म, कुकर्म फैला हुआ है. ऐसे समय में ही भगवान के बताये रास्ते पर चलकर अपने जीवन को संवारने का समय है. अभी युग परिवर्तन का बेला है. इसलिये अपने आप को परिवर्तन कर लो. इस मौके पर बैंक कर्मी संजय गुप्ता, दया बहन, प्रिया बहन, नेहा बहन, पंडित रूबी बहन, कृष्णा बहन, कादंबरी बहन, सुनीता देवी, राजकुमारी देवी, शर्मिला गुप्ता, विकास भाई, लक्ष्मण भाई, राम प्रसाद सिंह, बिहारी बैठा सहित सैकड़ों लोगों ने शांति पदयात्रा में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है