10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आयरनमैन ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में स्वाति ने जीता स्वर्ण पदक

स्थानीय लोगों ने दी बधाई

भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के पैकपार वार्ड संख्या 11 निवासी सुरेश कुमार सिंह व रेणू सिंह की छोटी पुत्री स्वाति सिंह ने देश-विदेश में भरगामा का नाम रौशन किया है. दक्षिण कोरिया के गुरये शहर में आयोजित आयरनमैन ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में स्वाति ने स्वर्ण पदक जीतकर पहली भारतीय महिला विजेता बनने का इतिहास रच दिया. उनकी इस सफलता पर पूरे प्रखंड क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी है. कभी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड में कार्यरत रहे उनके पिता सुरेश कुमार सिंह के प्रोत्साहन व परिवार के सहयोग से स्वाति ने वह कर दिखाया जो बहुत कम लोग कर पाते हैं. पुणे में आइटी प्रोफेशनल के रूप में कार्यरत स्वाति ने अपने साहस, अनुशासन व अटूट संकल्प के बल पर यह कठिनतम उपलब्धि हासिल की है. आयरनमैन ट्रायथलॉन विश्व का सबसे कठिन खेल आयोजन माना जाता है. इस वर्ष इस प्रतियोगिता में 1108 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. जिनमें से स्वाति ने भारतीय तिरंगा लहराकर सभी को गर्व महसूस कराया. उन्होंने बताया कि निरंतर संघर्ष व आत्मविश्वास से हर कठिनाई को जीता जा सकता है. उनकी उपलब्धि पर बीडीओ शशि भूषण सुमन, सीओ निरंजन कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, मुखिया धनंजय सिंह भंटू, नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव, जनसुराज के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर सिंह बब्बन, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष सुराणा, भाजपा नेता दिव्य प्रकाश यादवेंदु विजय यादव ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel