पहले घर पर गला दबा कर मारा, फिर बोरे में बंद कर खेत में फेंक दिया शव :31- प्रतिनिधि, अररिया15 मार्च को कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के हरीपुर वार्ड संख्या 07 निवासी एक युवक की अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी थी. मामले में कुर्साकांटा पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया. एसपी अंजनी कुमार ने कार्यालय वेश्म में पत्रकारों को हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि कुर्साकांटा निवासी मिला देवी पति स्व लक्ष्मी साह ने अपने पुत्र सुनील साह के अपहरण का आरोप लगाया था, आवेदन के आलोक में जांच के दौरान अपहृत पुत्र की बाइक लावारिस अवस्था में पड़ा हुआ पाया. एसपी ने बताया कि सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में किये गये सर्च ऑपरेशन से अपहृत का शव लावारिस अवस्था में गेहूं खेत से बरामद किया. कांड के उद्भेदन के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में कुर्साकांटा व कुआड़ी थानाध्यक्ष के साथ एक छापमारी दल का गठन किया गया. अनुसंधान में मृतक के अवैध संबंध का पता चला, मृतक के मोबाइल की तकनीकी व वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के नाम आये. इस आधार पर एक व्यक्ति कुआड़ी थाना क्षेत्र के कठफर गांव निवासी कृष्णा कुमार मंडल (25) पिता सत्यनारायण मंडल हिरासत में लिया गया. पूछताछ के क्रम में आरोपित कृष्णा कुमार मंडल ने मृतक सुनिल कुमार साह की हत्या अवैध संबंधों की वजह से अपने अन्य साथियों के साथ कर देने की बात स्वीकार की. उसकी निशानदेही पर मृतक का मोबाइल नंदलाल मंडल के पोखर से बरामद कर लिया गया है व बोरे में शव को ले जाकर खेत में फेंका गया था. इस छापेमारी टीम में कुर्साकांटा थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, थानाध्यक्ष, कुआड़ी थानाध्यक्ष रौशन कुमार, सअनि उद्दीन परवेज, पुअनि पंकज शर्मा, पुअनि संजय कुमार आजाद सहित सदल बल मौजूद थे.
जगह बदल कर चकमा दे रहा था आरोपित
घटना के दिन से ही आरोपी लगातार जगह बदल बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था. बाद में पता चला कि वह नेपाल भाग गया है. लेकिन लगातार किया जा रहा पुलिस का प्रयास सफल हुआ तो कठफर वार्ड संख्या 09 निवासी कृष्णा कुमार मंडल पिता सत्यनारायण मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार हत्यारोपी से पूछताछ के आधार पर मृतक का सैमसंग कंपनी का ब्लू रंग का मोबाइल कठफर के नंदलाल मंडल के तालाब से बरामद हुआ तो मृतक की हत्या के बाद जिस बोरा में शव को रखकर ले जाया गया था, उस बोरा को गांव के बगल में ही खेत में गिरफ्तार हत्यारोपी ने जलाया था. जहां से जले बोरा का राख बरामद कर जांच में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार हत्यारोपी के निशानदेही पर इस हत्या में कुछ अन्य आरोपी भी शामिल हैं. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. उसे भी शीघ्र हीं गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इधर गिरफ्तार हत्यारोपी का मेडिकल जांच के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है. इधर सुनील साह हत्या प्रकरण में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी से कुर्साकांटा पुलिस ने राहत की सांस ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

