कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गोढ़ी टोला चिकनी के प्रधान शिक्षक बिनोद कुमार सागर की मां 85 वर्षीय उषा देवी का बुधवार की संध्या आकस्मिक निधन हो गया. शिक्षक पुत्र बिनोद कुमार सागर ने बताया कि विगत सप्ताह से नेपाल के विराटनगर में इलाज चल रहा था. बुधवार को अचानक तबियत बिगड़ा जब तक डॉक्टर के पास जाते घर पर ही निधन हो गया. इधर निधन की खबर मिलते ही आपदा प्रबंधन मंत्री के पुत्र युवा भाजपा नेता जोशी मंडल, मुखिया प्रतिनिधि अरविंद मंडल, पूर्व मुखिया चिंत लाल मंडल, पंसस देवेंद्र कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष अमर कुमार सिंह, पंकज सिंह, रवींद्र कुमार सिंह, मो शाहजहां,मो समीम, सुरेंद्र मंडल, युक्ति साह, सुभाष साह, भोला सिंह, बंदे लाल साह, देवन मंडल, पूर्व मुखिया अनंत कुमार सिंह, पूर्व सरपंच मो शमशुल, सरपंच प्रतिनिधि जयकृष्ण सिंह, सुबोध पासवान, सुरेंद्र सिंह समेत दर्जनों लोग मृतका के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी.
—–मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल
पलासी. प्रखंड के अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में महिला सहित आधा दर्जन व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में कुजरी गांव के मो इस्तियाक, कनखुदिया मेहरो चौक गांव के फलातुन, हासन बानो, हसीना बानो, श्यामपुर गांव के सायना खातून व मुस्कान शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. डॉ तनवीर आलम ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

