सिकटी. राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति परीक्षा के परिणाम प्रकाशन के साथ ही आदर्श मध्य विद्यालय बरदाहा के छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों में खुशी की लहर है. विद्यालय के छात्रों ने जिला स्तरीय रैंकिंग में टॉप टेन में पहले 06 स्थानों पर कब्जा जमा कर अपनी सफलता का परचम लहराया है. प्रधानाध्यापक राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में इस विद्यालय के 15 छात्र व छात्राएं शामिल हुए थे. इसमें 12 सफल रहे. जिला स्तरीय रैंकिंग में 149 अंक प्राप्त कर निगम कुमार यादव प्रथम, 144 अंक प्राप्त कर सुमन कुमार भारती तीसरे, 141 अंक के साथ आर्यन कुमार पांचवें, 138 अंक के साथ अभय कुमार झा छठे, 137 अंक के साथ आशिया प्रवीण सातवें, 136 अंक के साथ अभय कुमार मंडल आठवें स्थान पर रहे. जबकि 127 अंक के साथ अमन कुमार मंडल 12वें, 116 अंक के साथ ध्रुव कुमार धीमंत 24वें व 111 अंक के साथ फरहान फैसल 29वें स्थान पर रहे. इतना ही नहीं जिया भारती ने 110, प्रियांशु कुमार मंडल ने 104, निधि राज ने 102 अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की. इस परीक्षा परिणाम से ग्रीष्मावकाश की छुट्टियों में भी एक बार विधायक में छात्रों अभिभावकों व शिक्षकों को सफलता जश्न मनाने का मौका मिला. इन सफल छात्रों को प्रधानाध्यापक समेत शिक्षकों ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है