भरगामा. प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर बुधवार को छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. भीड़ ने काउंटर पर अफरा-तफरी का माहौल बना दिया. प्रशासनिक लापरवाही पर गहरा रोष जताया. छात्रों का कहना था कि वे पिछले 08 दिनों से लगातार आरटीपीएस काउंटर का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन अब तक उनका जाति, आय व आवास प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया गया है. बिना इन दस्तावेजों के वे न तो किसी शैक्षणिक योजना का लाभ ले पा रहे हैं व न ही सरकारी आवेदन या छात्रवृत्ति के लिए फॉर्म भर पा रहे हैं. छात्रों ने आरोप लगाया कि आरटीपीएस कर्मी हर दिन अलग-अलग बहाने बनाकर उन्हें टाल देते हैं. कभी सिस्टम की समस्या, तो कभी राजस्व पदाधिकारी (आरओ) की अनुपस्थिति को कारण बताया जाता है. छात्रों का कहना है कि यह सिलसिला कई दिनों से चल रहा है. जिससे अभ्यर्थियों को भारी मानसिक व आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

