10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

17 से दो तक चलेगा सशक्त नारी, सशक्त परिवार अभियान

भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई बैठक

भरगामा. भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को सशक्त नारी सशक्त परिवार अभियान को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता चिकित्सा प्रभारी डॉ संतोष कुमार ने की. जबकि इसमें हेल्थ मैनेजर गगन राज, स्वास्थ्यकर्मी व आशा-कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. यह अभियान 17 सितंबर से 02 अक्तूबर तक चलेगा. इस अवधि में महिलाओं व किशोरियों के स्वास्थ्य व पोषण पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. गर्भवती महिलाओं की समय पर जांच, रक्तहीनता (एनीमिया) की पहचान व उपचार, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा, परिवार नियोजन, स्तनपान व नवजात शिशु देखभाल व किशोरियों में कुपोषण की रोकथाम मुख्य फोकस रहेगा. संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. प्रत्येक माह की 9 ,15, 21 तारीख को गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध होगी. महिलाओं व किशोरियों को एनीमिया से बचाव के लिए आयरन की गोलियां दी जायेगी. एचपीवी वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी जिसमे नौ वर्ष से 14 वर्ष के बीच के बच्चों को दी जायेगी. चिकित्सा प्रभारी डॉ संतोष कुमार ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ नारी, स्वस्थ परिवार, स्वस्थ समाज के लक्ष्य को पूरा करना है. बैठक में यह भी तय हुआ कि अभियान के दौरान स्वास्थ्य केंद्र से लेकर पंचायत स्तर तक विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं आसानी से सेवाओं का लाभ उठा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel