कुर्साकांटा. शनिवार को एसएसबी 52वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देशन में सीमा चौकी डुमरिया के वाइब्रेंट विलेज योजना अंतर्गत सुंदरी में जीविका कार्यकर्ता के साथ बैठक की. बैठक में सुंदरी गांव में संचालित जीविका समूह की दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, आशा व किशोरी बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण व शासन संचालित नारी शक्ति को सुदृढ़ बनाने को लेकर योजनाओं की जानकारी दी. कमांडेंट श्री प्रताप ने कन्या सुमंगला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सहित आंबेडकर विशेष प्रोत्साहन योजना की विस्तृत जानकारी दी. इसके साथ ही संचालित योजनाओं का लाभ लाभार्थी को कैसे प्राप्त हो को लेकर भी आवश्यक जानकारी दी गयी. इस मौके पर मोहित भार्गव, सहायक कमांडेंट, राजेश्वरी देवी, रिंकी देवी, लक्ष्मी कुमारी, प्रेमलता सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

