11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेल से शरीर स्वस्थ व फुर्तीला रहता है : कमांडेंट

अंतर वाहिनी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

अररिया. एसएसबी 52 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, अररिया द्वारा अररिया कॉलेज स्टेडियम में अंतर वाहिनी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट में 18वीं वाहिनी राजनगर, 45वीं वाहिनी बीरपुर, 52वीं वाहिनी अररिया व 56वीं वाहिनी बथनाहा ने टूर्नामेंट में भाग किया. टूर्नामेंट का उद्घाटन 52वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप कमांडेंट ने किया. प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल मनुष्य को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ बनाता है. नियमित रूप से कोई खेल खेलने से मन प्रसन्न रहता है. शरीर स्वस्थ व फुर्तीला रहता है. खेलों से शारीरिक अंगों का भी ठीक तरह विकास होता है. मन में उल्लास व उत्साह रहने से मनुष्य को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है. सभी लोगों द्वारा खेलों को अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाना चाहिए. टूर्नामेंट का पहला मैच 18वीं वाहिनी राजनगर व 56 वीं वाहिनी बथनाहा के बीच खेला गया|. पहले बल्लेबाजी करते हुए 18वीं वाहिनी की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 07 विकेट खोकर 108 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करते हुए 56 वीं वाहिनी ने 14 ओवर में 05 विकेट खोकर एक रोमांचक जीत दर्ज की. वहीं दूसरा मैच 45 वीं वाहिनी बीरपुर व 52 वीं वाहिनी अररिया के बीच खेला गया. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 वीं वाहिनी निर्धारित 15 ओवरों में 08 विकेट खोकर मात्र 78 रन ही बना सकी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए 52 वीं वाहिनी ने केवल 09 ओवर में 01 विकेट खोकर आसान जीत दर्ज की टूर्नामेंट का फाइनल मैच 56 वीं वाहिनी बथनाहा व 52वीं वाहिनी अररिया के बीच शनिवार की दोपहर एक बजे से खेला जायेगा. फाइनल मैच के बाद चारों टीमों से अच्छे खिलाडियों को चुना जायेगा जिन्हें सेक्टर लेवल मैच खेलने का मौका मिलेगा. टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका जिला क्रिकेट एसोसिएशन अररिया के अनुभवी सदस्य अश्वनी कुमार व तनवीर आलम ने निभायी. इस दौरान उप कमांडेंट आनंद प्रकाश यादव जोशी सागर व प्रदीप उप कमांडेंट, सहायक कमांडेंट अभिषेक गुप्ता, निरीक्षक प्रकाश चंद्र पांडे, उप निरीक्षक जतिन दिवाकर सहित अन्य बलकार्मिक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel