अररिया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को आयोजित जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी. एक दर्जन से अधिक आवेदकों ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने बारी बारी से सभी फरियादियों की फरियाद सुनी व न्याय का भरोसा दिलाया. एसपी ने संबंधित थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे. इन आवेदनों में अधिकतर मामले जमीनी विवाद से जुड़े थे. इसके अतिरिक्त थाना में दर्ज कांड में आरोपी की गिरफ्तारी, प्राथमिकी दर्ज करने समेत अन्य मामलों को लेकर एक दर्जन से अधिक लोगों ने एसपी को आवेदन दिया.
—-चोरी के समान के साथ महिला समेत तीन गिरफ्तार
अररिया. आरएस थाना पुलिस ने चोरी के समान के साथ महिला समेत तीन लोगों को चोरी के आरोप गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तीनों आरोपी आरएस थानांतर्गत चंद्रदेई गांव निवासी बताये जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक रविवार की शाम चंद्रदेई में साइकिल चोरी के आरोप में एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये युवक पंकज कुमार को हिरासत में ले लिया. पंकज ने पूछताछ में बताया कि वह साइकिल चोरी कर प्रवीण नामक युवक को दे दिया, जिसके बाद पुलिस चंद्रदेई गांव में स्थित प्रवीण के घर पहुंची तो उनके परिजनों ने बताया कि वह साइकिल लेकर अररिया गया है, तभी पुलिस को शक हुआ तो वह घर की तलाशी लिया तो तलाशी के क्रम में आरएस थाना पुलिस ने उनके घर से छह बड़ा गैस सिलेंडर, तीन छोटा सिलेंडर, पांच गैस चुल्हा, दो चापाकल, बक्शा, पंखा, सिलाई मशीन, एलईडी टीवी व बड़ी संख्या में प्लास्टिक की कुर्सी को बरामद किया. पुलिस ने मौके से गृहस्वामी राजेंद्र गोस्वामी व सुलोचना देवी को गिरफ्तार कर लिया. आरएस थानाध्यक्ष अंकुर ने बताया कि पुलिस के बयान पर चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज की गई हैं, जिसमें तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है..गिरफ्तार तीनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है, जल्द हीं उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.40डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

