अररिया. जीरोमाइल में अवस्थित यातायात थाना को पुराने पुलिस केंद्र सह बाजार समिति परिसर में यातायात थाना को शिफ्ट किया गया. जिसका उद्घाटन गुरुवार को एसपी अंजनी कुमार, यातायात डीएसपी फखरे आलम, सदर एसडीपीओ सुशील कुमार, लाइन डीएसपी सुधीर कुमार, साइबर डीएसपी रजिया सुल्ताना ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया. एसपी अंजनी कुमार ने कहा कि यातायात थाना का स्थाई भवन बनने के बाद पुलिस अधिकारी व कर्मी को सुविधा मिलेगी. यातायात नियंत्रण का कार्य सफलता पूर्वक संचालित होगा.
जीरोमाइल में पहले खुला था ट्रैफिक थाना
एक नवंबर 2023 को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने अररिया जीरोमाइल स्थित पुराना एससी-एसटी थाना परिसर में यातायात थाना का शुभारंभ किया गया था. इसके बाद जिले में लंबे समय से जीरो माइल में यातायात कार्यालय का संचालन अस्थायी भवन में संचालित किया जा रहा था. पुलिस केंद्र को हड़ियाबारा स्थित नया पुलिस केंद्र में चालू होने के बाद पुराना पुलिस केंद्र में यातायात थाना को शिफ्ट किया गया है. मौके पर नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, यातायात थानाध्यक्ष प्रेमचंद कुमार, एससी-एसटी थानाध्यक्ष पूजा कुमारी, महिला थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रतिमा कुमारी सहित दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

