19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशेष शिविर में पेंशनधारियों की समस्याओं का समाधान

शिविर उमड़ी पेंशनधारियों की भीड़

प्रतिनिधि, भरगामा

प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया. जहां पेंशनधारियों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है व नये आवेदनों को स्वीकृति दी जा रही है. यह शिविर 28 मार्च तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित रहेगा. शिविर में पेंशन खातों से जुड़ी समस्याओं का समाधान, लंबित पेंशन व नाम त्रुटि सुधार, आधार सीडिंग व बीपीएल प्रमाण पत्र की प्राप्ति. मृत पेंशनधारियों की सूचना लेकर पेंशन बंद करने की प्रक्रिया राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना, कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना व लक्ष्मीबाई पेंशन योजना के लिए आवेदन जमा करने का कार्य जोर शोर से किया जा रहा है. बीडीओ शशिभूषण सुमन ने बताया कि पंचायत स्तर के कर्मियों को शिविर की जानकारी का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सके.

———

आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी

भरगामा. हरिपुर कला पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 166 में बीते रात चोरों ने चोरी कि घटना को अंजाम दिया. सेविका सरिता देवी ने बताया कि मंगलवार को वे केंद्र को बंद कर अपने घर चले गये थे. बुधवार को केंद्र पर आने पर केंद्र का दरवाजा खुला पाया. चोरों ने दरवाजा का कब्जा को काट दिया था. चोरों ने 75 किलो चावल, 12 किलो दाल, गैस सिलिंडर, पंजी लेकर चला गया. साथ हीं कुछ पंजी को फार भी दिया. उन्होंने बताया कि मामले कि लिखित जानकारी स्थानीय सरपंच व बाल विकास परियोजना कार्यालय को दे दी गई है. इधर ग्रामीणों का कहना है कि प्राथमिक विद्यालय हरिपुर कला कुंज बिहारी यादव सरपंच टोला में उक्त आंगन बाड़ी केंद्र चलता है. एक माह पूर्व ही विद्यालय में चोरी की घटना घटित हुई थी. ग्रामीणों का कहना है कि बारंबार चोरी की घटना घटित हो रही है. ग्रामीणों ने प्रशासन से चोरी पर अंकुश लगाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel