-1-प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड के चरैया चौक पर लगा सोलर लाइट बीते तीन महीने से खराब पड़ा है. इससे स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सोलर लाइट खराब रहने से चौक पर शाम ढलने के बाद घनघोर अंधेरा छाया रहता है. इससे दुर्घटना के साथ-साथ किसी तरह के आपराधि घटनाओं की संभावना हमेशा बनी रहती है. चरैया चौक क्षेत्र का व्यस्ततम इलाका है. हर दिन चौक से हजारों की संख्या में लोग गुजरते हैं. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि अंधेरे की वजह से असामाजिक तत्वों की गतिविधियां चौक पर काफी बढ़ गयी है. इससे चौक का माहौल असुरक्षित हो चुका है. पूर्व समिति सदस्य अशोक झा, साहेब मिश्र , प्रशांत कुमार, ज्योतिश कुमार, मुकेश मिश्र, कुंदन चौधरी, किशोर पाठक, अमित झा, सन्नी वर्मा, गुलाब मिश्र, मनोज वर्मा, निरंजन मिश्र, सुनील मिश्र, राजू मिश्र, शंकर झा, संजय मिश्रा, अमित झा, सुनील मिश्र, विशाल झा, अतुल मिश्र, केशव मिश्र, मनखुश मिश्रा ने बताया कि कई बार प्रशासन व संबंधित विभाग को इस समस्या से अवगत कराया गया है. लेकिन लाइट अब तक ठीक नहीं हो पायी है. स्थानीय प्रशासन से इस सोलर लाइट को जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग स्थानीय लोगों ने की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है