18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं

ढोलबज्जा में तहफ्फुज ए इमान व खातून ए जन्नत कांफ्रेंस का आयोजन

अल्लाह व उसके रसूल के बताये हुए रास्ते पर चल कर हम दुनिया व दीन दोनों में होंगे कामयाब: हजरत मौलाना आशिफ इकबाल फारबिसगंज. ताजो शरिया वेलफेयर सोसायटी व नौजवान कमेटी ढोलबज्ज़ा के र्ड संख्या 08 में स्थित रजा जामा मस्जिद समीप शुक्रवार को एक दिवसीय तहफ्फुज ए इमान व खातून ए जन्नत कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. कांफ्रेंस की अध्यक्षता मौलाना अजमतुल्लाह एमादी साहब व जाबिर अंसारी साहब ने की. इजलास का आयोजन दो सत्रों में किया गया. प्रथम सत्र सुबह 09 बजे से संध्या तक महिलाओं के लिए व दूसरा सत्र देर सांध्य 07 बजे से देर रात्रि तक पुरुषों के लिए. जलसा की शुरुआत तेलावत ए कुराआन पाक से किया गया. आयोजित जलसा में मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में झारखंड के हजरत मौलाना आशिफ इकबाल साहब व पूर्णिया के हजरत मौलाना व मुफ्ती जुबेर साहब ने अपने तकरीर के दौरान कहा कि जीवन में शिक्षा का बहुत अधिक महत्व है. शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं है. इसलिए अपने बच्चों के शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान दें. बच्चों को दुनिया के तालीम दिलाने के साथ साथ दीन का तालीम भी दिलाए. इससे बच्चे अल्लाह व अल्लाह के रसूल के बताए हुए रास्ते पर चलेंगे तो दुनिया और दीन दोनों में कामयाब होंगे. उलेमाओं ने कहा कि इस्लाम अमन व शांति का पैगाम देने वाला मजहब है. जलसा को मौलाना डॉ मुसव्वीर रजा कटिहार, मौलाना शम्स तबरेज गिरिडीह झारखंड व हलचल सिवानी व मौलाना शम्स कोलकातवी, मौलाना सरफराज साहब, मौलाना मेहसर साहब, मौलाना अल्तमस साहब, मौलाना कामरुज्जमा साहब व मौलाना असलम जमाली साहब सहित अन्य उलेमाओं ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel