अररिया. 13 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने एक नशे के सौदागर पर बड़ी कार्रवाई की है. नगर थाना पुलिस ने नप क्षेत्र के बिन टोला वार्ड संख्या आठ में छापेमारी कर 13 ग्राम स्मैक के साथ पिंटू महतो को गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक नगर थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि बिनटोला में स्मैक की खरीद-बिक्री हो रही है. सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक के नेतृत्व में पुअनि अमरेंद्र सिंह, पुअनि पुनम कुमारी के साथ एक टीम गठित कर बिन टोला में उपेंद्र महतो के घर छापामारी कर घर में छुपाकर रखे 13 ग्राम स्मैक के साथ उपेंद्र महतो के पुत्र पिंटू महतो को गिरफ्तार किया गया है. नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट तहत प्राथमिक दर्ज कर आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
—अररिया मंडल कारा में डीएम-एसपी ने की छापेमारी
अररिया. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अररिया मंडल कारा में शुक्रवार की अहले सुबह जिलाधिकारी अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. हालांकि छापेमारी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक समान जेल के अंदर से बरामद नही हुई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरएस स्थित अररिया मंडल कारा में डीएम अनिल कुमार, एसपी अंजनी कुमार, एसडीपीओ सुशील कुमार, एसडीओ रवि प्रकाश, नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा, महिला थानाध्यक्ष कुमारी अंचला, एससी/एसटी थानाध्यक्ष पुजा कुमारी, आरएस थानाध्यक्ष अंकुर, बैरगाछी थानाध्यक्ष नवदीप गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों का काफिला अहले सुबह मंडल कारा पहुंचा व विभिन्न वार्डो की बारी-बारी से तलाशी ली. इससे कैदियों के बीच हड़कंप मच गया. मंडल कारा में करीब ढाई घंटे तक चली छापेमारी में कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर जेल के सभी वार्डों में सुबह-सुबह निरिक्षण किया गया. हालांकि कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है. बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन हर एंगल से मुस्तैद नजर आ रहा है.33डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

