नरपतगंज. बसमतिया पुलिस व एसएसबी जवानों ने गुप्त सूचना पर एक घर में सोमवार को छापेमारी अभियान चलाकर वार्ड संख्या 06 में बड़ी मात्रा में गांजा, शराब व एक पिस्टल व नेपाली करेंसी के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित में बसमतिया वार्ड संख्या 06 निवासी अरविंद कुमार पिता कुलानंद पासवान है. बसमतिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि बसमतिया वार्ड संख्या 06 निवासी अरविंद कुमार पिता कुलानंद पासवान अवैध रूप से हथियार व मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त है. पुलिस व एसएसबी ने संयुक्त रूप से छापामारी किया. छापामारी के दौरान अलमारी में रखें एक मेड इन यूएसए पिस्टल, दो मैगजीन, भारतीय करेंसी 52 हजार 830, नेपाली करेंसी 8,65 रुपये, 26 बोतल विदेशी शराब व 20 किलो गांजा बरामद के साथ आरोपी अरविंद कुमार को मौके पर से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

