अररिया. मंगलवार को नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर में फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मटियारी वार्ड सात निवासी किशन सरदार बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी की एक व्यक्ति बस पर झोला में अंग्रेजी शराब लेकर अररिया बस स्टैंड की ओर जा रहा है. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस सदल-बल के साथ अररिया बस स्टैंड पहुंची. शराब तस्कर पुलिस को देखकर बस से उतरकर नहर मार्ग की ओर पैदल जाने लगा. सूचना सत्यापन के बाद पुलिस उक्त तस्कर को चंद्रा चौक समीप से हिरासत में ले लिया. उसकी तलाशी ली तो उसके पास से दो दर्जन पीस ट्रैटा पैक, चार बोतल अंग्रेजी बरामद हुआ. मौके पर पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

