-3- प्रतिनिधि, जोकीहाट जोकीहाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की सुबह भगवानपुर पंचायत वार्ड संख्या 14 में नशीली दवा के तस्कर के खिलाफ छापामारी कर 414 बोतल कोडिनयुक्त युक्त कफ सीरप के साथ एक टोटो को जब्त किया है. अनि रजनीकांत कुमार ने बताया कि तस्कर सुफियान पिता नबी हसन वार्ड संख्या 14 का रहने वाला है. बताया कि कफ सीरप टोटो पर लोडकर किसी खास ठिकाने पर पहुंचाने जा रहा था. इस दौरान सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी स्थल पर पहुंचकर छापामारी की कार्रवाई की तो तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने लगा. जवानों ने खदेड़ कर सुफियान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्तार तस्कर से गहन पूछताछ करने में जुटी थी. गिरफ्तार सुफियान से पुलिस आवश्यक जानकारी एकत्र करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

