फारबिसगंज. फारबिसगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार शहर के मार्केटिंग यार्ड गेट संख्या 02 के समीप छापामारी अभियान चलाकर बाइक सवार एक व्यक्ति को बाइक सहित अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जब्त शराब में 127 बोतल नेपाली शराब व 18 बोतल बियर बरामद की. गिरफ्तर आरोपित में अरविंद यादव वर्ष पिता योगानंद यादव ग्राम मानिकपुर वार्ड संख्या 12 थाना फुलकाहा निवासी बताया जाता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

