18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अररिया जिला थांगता संघ के छह खिलाड़ी राज्य खेल सम्मान समारोह में हुए सम्मानित

खिलाड़ियों को लोगों ने दी बधाई

अररिया. अररिया जिला थांगता संघ के छह खिलाड़ियों को राज्य खेल सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया है. 30वीं राष्ट्रीय थांगता प्रतियोगिता, जो उत्तराखंड के हरिद्वार में 04 जनवरी से 06 जनवरी 2025 को आयोजित हुआ था. उन अररिया के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है. सम्मानित खिलाड़ी में सीनियर बालिका वर्ग में शामिल अररिया आरएस निवासी उमाशंकर गुप्ता की पुत्री ईशा कुमारी को -44 किग्रा में रजत पदक दिया गया है. वहीं अररिया कॉलेज अररिया द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो सहित नगद राशि डेढ़ लाख रुपये सहायता राशि प्रदान किया गया. वहीं अररिया बस स्टैंड रोड वार्ड संख्या 16 निवासी देवानंद मलिक की पुत्री खुशबु कुमारी को -60 किग्रा में कांस्य पदक सहित अररिया कॉलेज द्वारा प्रशस्ति पत्र व नगद सहायता राशि 01 लाख रुपये, जूनियर बालक वर्ग में बरदहा सिकटी निवासी स्व हृदयनारायण पासवान के पुत्र लक्की कुमार को -60 किग्रा में कांस्य पदक जीता. इधर मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल आरएस ने उन्हें प्रशस्ति पत्र व नगद राशि 40 हजार, सीनियर बालक वर्ग में बैजनाथपुर वार्ड संख्या 06 निवासी राधेश्याम यादव के पुत्र दिवाकर कुमार को -54 किग्रा में रजत पदक प्राप्त हुआ. साथ ही अररिया कॉलेज ने उन्हें प्रशस्ति पत्र व नगद राशि डेढ़ लाख रुपये, नंदनपुर निवासी परमानंद पासवान के पुत्र बिकाश कुमार को -46 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक दिया. वहीं अररिया कॉलेज अररिया कॉलेज द्वारा उन्हें प्रशस्ती पत्र सहित नगद राशि 01 लाख रुपये दिया गया. वहीं रेफरी सह कोच संतोष कुमार को बिहार सरकार द्वारा प्रशस्ति पत्र व नकद राशि 01 लाख रुपये देकर सम्मानित किया गया है. सभी सम्मानित खिलाड़ियों को बिहार राज्य थांगता संघ के महासचिव विकाश कुमार झा, अररिया कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आरडी पासवान, अररिया कॉलेज अररिया के खेल पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार सिंह, अररिया जिला थांगता संघ के उपाध्यक्ष कन्हैया कुमार मिश्रा, अररिया कॉलेज की प्राध्यापक डॉ अलका कुमारी, डॉ नीतू कुमारी, डॉ हेना नकवी सहित छात्र नेता अजीत रंजन, पंकज कुमार, अंकित कुमार ने सहित अन्य ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel