22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑटो व बाइक की टक्कर में छह यात्री घायल

घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

नरपतगंज. नरपतगंज अचरा सड़क मार्ग के अचरा के समीप गुरुवार को ऑटो व बाइक के बीच हुई टक्कर में ऑटो पलट गयी जिसमें आधा दर्जन यात्री घायल हो गये. घटना के बाद लोगों ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया. यात्री से भरी ऑटो गुरुवार को अचरा से नरपतगंज की ओर जा रही थी, इसी बीच अचरा के समीप गड्ढे सड़क में ऑटो व बाइक में टक्कर के बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पलटी मार दिया, घटना में आधा दर्जन यात्री घायल हो गये. घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. जिसके बाद लोगों ने अनियंत्रित ऑटो को सीधा कराते हुए घायलों को बाहर निकलते हुए इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जर्जर सड़क को लेकर दुर्घटना होने की बात करते हुए आक्रोश प्रकट किया.

——–

डायन कहने पर मारपीट, पांच जख्मी

अररिया. मदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर पश्चिम वार्ड 10 में गुरुवार को डायन कहने पर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में महिला सहित पांच लोग जख्मी हो गये. जिसे सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जिसका इलाज डॉ नीरज कुमार की देख रेख में चल रहा है. गणेशी मल्लिक, रवि मल्लिक आदि ने शोभा को डायन कह दिया, इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हो गयी, जिसमें शोभा सहित मनोज मल्लिक, नीलम देवी, राकेश मल्लिक, राजेश मल्लिक जख्मी हो गये. चिकित्सक के मुताबिक प्राथमिक उपचार के बाद कुछ को सिटी स्कैन तो एक्स-रे की सलाह दिया गया है. वहीं थाना को भी सूचना भेज दी गयी है.

घरेलू विवाद में युवती ने खाया जहर

अररिया. सदर थाना क्षेत्र के चातर गांव में गुरुवार को घरेलू विवाद के कारण मो आरफिन की पुत्री रेशमी ने घर में रखा कीटनाशक दवा खा लिया. जब युवती को उल्टी और बेचैनी होने लगी, तो परिजनों के सहयोग से सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जिसका इलाज डॉ नीरज कुमार की देखरेख में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel