13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिवदीप लांडे अररिया से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

अररिया से शिवदीप का रहा है पुराना नाता

अररिया. पूर्व आइपीएस शिवदीप वामनराव लांडे अररिया विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर लाइव आकर अररिया विधानसभा व जमालपुर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है. उन्होंने कहा मैंने पुलिस की वर्दी में जनता की सेवा की, अब जनता के बीच रहकर उनके हक की लड़ाई लड़ना चाहता हूं. पूर्व आइपीएस शिवदीप लांडे ने कहा कि यह चुनाव मैं नही अररिया विधानसभा वासियों लड़ रहे है. उन्होंने आगे कहा कि आप वोट अपने आप को दे रहे हैं, अपने भविष्य को दे रहे है. मैं सिर्फ माध्यम बनने जा रहा हूं. यदि में यहां से निर्दलीय जीत कर विधानसभा जाता हूं तो आपके परिवार के सदस्य के रूप में जाना जाउंगा. अररिया से शिवदीप का रहा है पुराना नाता पूर्व आइपीएस शिवदीप लांडे का अररिया के लोगों से भावनात्मक जुड़ाव है, क्योंकि वे वर्ष 2012 में अररिया जिले में एसपी के रूप में पदस्थापित रह चुके हैं. अररिया एसपी रहते उन्होंने कई सुर्खियां बटोरी. उस वक्त वह युवाओं में काफी पसंद किये गये थे. इनके साथ-साथ व सख्त तेवर रखते थे. एसपी रहते हुए उन्होंने महिला सुरक्षा, नशामुक्ति व अपराध नियंत्रण जैसे कई काम किये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel