10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीबीए अररिया के पद धारकों का चुनाव के बाद हुआ चयन

जल्द ही जिलास्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का होगा आगाज

अररिया. डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन अररिया द्वारा नवरत्न चौक स्थित होटल में बैठक आयोजित की गयी. जिसमें बताया गया कि पूर्व में हुई बैठक में लिये गये निर्णय के आधार पर संघ के पदों पर चुनाव कराने को लेकर सत्येंद्र नाथ शरण की अध्यक्षता में चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की गयी. इस चुनाव को लेकर अधिवक्ता चंदन कुमार सिंह को चुनाव प्रभारी बनाया गया. इसके बाद संघ के सदस्यों ने विभिन्न पदों पर अपना-अपना नामांकन दाखिल किया. जिसमें निर्विरोध सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन बैठक की अध्यक्षता कर रहे सत्येंद्र नाथ शरण व चुनाव प्रभारी के समक्ष किया गया. साथ ही चुनाव संपन्न के बाद संघ के चयनित नवमनोनित सदस्य व पदाधिकारी का फॉर्म पर हस्ताक्षर लिया गया. वहीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे सत्येंद्र नाथ शरण ने बताया कि डीबीए अररिया में नवमनोनीत पद पर अध्यक्ष के रूप में गौतम कुमार साह, उपाध्यक्ष आमिर निजामी व सूरज जायसवाल को चयनित किया गया है. वहीं सचिव पद पर आदर्श कांत, उप सचिव पद पर रवि भगत व राकेश कुमार सहित कोषाध्यक्ष पद के लिए जयंत चंद्रा का मनोनयन किया गया है. कार्यकारिणी सदस्यों में सुमित कुमार सुमन, सागिब शमीम, संतोष जायसवाल, आनंद रंजन, राहुल सिंह, प्रदीप कुमार झा, अशीन दास गुप्ता, मिंटू सिंह व पीयूष लाठ का चयन किया गया. बैठक में मौजूद डीबीए अररिया के नवमनोनीत अध्यक्ष गौतम कुमार साह ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन (बीबए) के निर्देश पर जल्द ही जिला मुख्यालय स्थित इंडोर स्टेडियम में जिलास्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज किया जायेगा. जिसका अभी तिथि तय नहीं हुआ है. नवंबर या दिसंबर के माह में जिलास्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन संभावित है. इस प्रतियोगिता के माध्यम से जिले के बैडमिंटन खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा. जिससे हमारे जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी नेशनल लेबल तक पहुंच सके व जिला का नाम रौशन कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel