पलासी. प्रखंड क्षेत्र के किसान चौक में स्थित माता स्थान के कमेटी द्वारा आगामी दुर्गापूजा को लेकर किसन लाल थनदार की अध्यक्षता में बैठक की गयी. मंदिर के सहबु झा ने बताया कि भक्तों की मानें तो यहां जो भी भक्त मन्नतें लेकर आते हैं. उनका मन्नत अवश्य ही पूरा होता है, बैठक में मंदिर व मुख्य द्वार में बने गेट व गेट के उपर स्थापित प्रतिमा में रंग रोगन कराने का निर्णय लिया गया. वहीं कमेटी सचिव अशोक विश्वास ने पूजा की तैयारी के साथ मंदिर व प्रतिमा का रंग- रोगन का कार्य शुरू कर दिया गया है. वहीं प्रतिमा का रंग के लिए नामचीन कलाकारों को बुलाया गया है. अध्यक्ष ने कमेटी के सदस्यों को जल्द से कार्य कराने का निर्देश दिया है, आने वाले दुर्गा पूजा मेला में साफ-सफाई व पर्याप्त लाइट की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया. इस बात को लेकर अशोक विश्वास, परमानंद मंडल व संजय साह को 51 स्वयं सेवक का गठन करने का जिम्मेवारी सौपी गयी. मौके पर जुगुत लाल, शनिचर यादव, जागेश्वर यादव, बिजेश्वर यादव, प्रकाश साह, मुसब्बीर, महफुज, पंचानंद यादव, करन कुमार, अभिषेक साह, मुन्ना, अजय, पप्पू, संजय, नवीन, कुंदन गुड्डू, राहुल, रामचंद्र, चंदन के साथ साथ सैकड़ों सदस्यों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

