21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाशिवरात्रि पर कड़ी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

महाशिवरात्रि को लेकर शांति समिति की बैठक

13- प्रातिनिधि, फारबिसगंज महाशिवरात्रि के त्योहार के अवसर पर विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ शैलजा पांडेय की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में मौजूद अनुमंडल क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों व थानाध्यक्षों और शांति समिति के सदस्यों ने अपने अपने थाना क्षेत्र में महा शिव रात्रि पर होने वाले पूजा अर्चना व उसमें श्रद्धालुओं की होने वाली भीड़ को देखते हुए विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर सुझाव दिये. इसी प्रकार सभी थानाध्यक्षों ने थानाक्षेत्र में होने वाली भीड़ को लेकर विधि व्यवस्था के संदर्भ में एसडीओ व एसडीपीओ का ध्यान आकृष्ट कराया. एसडीओ ने महाशिवरात्रि पर विधि व्यवस्था के संधारण को ले कर अनुमंडल के सभी सीओ, बीडीओ व अन्य कनीय पदाधिकारियों व थानाध्यक्षों को कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने अपने थानाक्षेत्र में सक्रिय होकर विधि व्यवस्था के संधारण में लगे रहे. मौके पर डीसीएलआर अमित कुमार,मुख्य पार्षद वीणा देवी, नप के सिटी मैनेजर शशि आनंद, सीओ फारबिसगंज ललन कुमार ठाकुर,सीओ नरपतगंज रविंद्र कुमार,आरओ भरगामा रवि राज कुमार,फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, बसमातिया थानाध्यक्ष अमर कुमार, भरगामा के अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार,फुलकहा के अपर थानाध्यक्ष गुलशन कुमार,जोगबनी के अनि अरविंद कुमार,जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार,अनुमंडल कार्यालय के सहायक प्रशासी पदाधिकारी माधव झा,सुधीर प्रसाद साह,जनमंजय कुमार,रंजन कुमार सहित अन्य मौजूद थे. —————————— बीएलबीसी की बैठक आयोजित प्रतिनिधि,कुर्साकांटा प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को बीएलबीसी की तिमाही बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ नेहा कुमारी ने की. जानकारी देते बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि बैठक में बैंकिंग सेक्टर से जुड़े प्रखंड स्तरीय कार्य जिसमें कृषि विभाग, पीएम विश्वकर्मा योजना, जीविका परियोजना सहित संबंधित अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई. इस मामले में बैंकिंग सेक्टर से आए प्रतिनिधियों से विस्तृत जानकारी ली गयी. इसके साथ ही संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजनाओं का कुशल संचालन पर चर्चा की गयी. मौके पर एसबीआई के रजनीश कुमार, एसबीआई एलबीओ बीडी गुप्ता, जीविका बीपीएम राधेश्याम चौबे, नाबार्ड डीडीएम मयंक कुमार, युबीजीबी कुर्साकांटा शाखा प्रबंधक अजय कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel