ओवरऑल बेस्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों को किया पुरस्कृत फारबिसगंज. 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के चिल्ड्रन पार्क में स्टेम प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में आसपास के कुल चार विद्यालयों के लगभग 500 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की. कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यालयों मे मिथिला पब्लिक स्कूल, जेनिथ पब्लिक स्कूल, जीवन दीप अकादमी व आइआइएचएस बथनाहा शामिल रहे. प्रदर्शनी के उपरांत निर्णायक मंडल द्वारा किए गए मूल्यांकन के आधार पर आइआइएचएस बथनाहा को ओवरऑल बेस्ट प्रदर्शन प्रथम स्थान के लिए चयनित किया गया. विद्यालय को प्रशस्ति पत्र व एक हजार एक सौ रुपये नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. वहीं शेष तीनों विद्यालयों मिथिला पब्लिक स्कूल, जेनिथ पब्लिक स्कूल व जीवन दीप अकादमी उनके उत्कृष्ट व सराहनीय प्रदर्शन के लिए बेस्ट प्रदर्शनी के श्रेणी में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

