फारबिसगंज. कृषि उत्पादन बाजार समिति फारबिसगंज के परिसर में निर्माण हो रहे मल्टीप्लेक्स शॉप का शुक्रवार को एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने जायजा लिया. मालूम हो कि कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में जो मल्टीप्लेक्स शॉप का निर्माण हो रहा है, उसमें मछली बाजार, सब्जी बाजार, फल बाजार आदि का निर्माण कराया जा रहा है. जिसके निर्माण कार्य के अद्यतन स्थिति का एसडीओ ने जायजा लिया व समीक्षा किया. मल्टीप्लेक्स शॉप निर्माण कार्य करा रहे संबंधित इंजीनियर व संवेदक को एसडीओ ने निर्देशित किया कि कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें. मौके पर एसडीओ ने संपूर्ण बाजार समिति परिसर का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद एसडीओ ने पूछे जाने पर बताया कि कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में जिनका दुकान है उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे अपना लाइसेंस का रिन्युअल करा लें. अब तक लाइसेंस रिन्युअल नही कराने वाले दुकानदारों को चिह्नित किया जा रहा है. एसडीओ ने कहा कि कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में अनाधिकृत रूप से दुकान करने वाले दुकानदारों को भी चिह्नित कर अतिक्रमण मुक्ति अभियान चला कर अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

