नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी भाग में नेपाल से लगातार पानी के दबाव के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. बुधवार को फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, डीसीएलआर अमित कुमार , सीओ राम उदगार चौपाल सहित अधिकारियों ने बसमतिया, पथराहा, मानिकपुर, अचरा नवाबगंज, पोसदाहा आदि पंचायत का दौरा किया. बाढ़ प्रभावित परिवारों से मिले व क्षति का जायजा लिया. इस दौरान निचले इलाकों में जहां पर बाढ़ का पानी फैला हुआ है. उसे जगह पर पहुंचकर कर्मियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में हर संभव मदद पहुंचाने का निर्देश दिया. मालूम हो कि नरपतगंज में पिछले शनिवार को भीषण बारिश के बाद जहां करीब आधा दर्जन से ज्यादा पंचायत में सैकड़ों की संख्या में कच्चे घर व टीन का मकान क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं बाढ़ के पानी के कारण करीब एक दर्जन से ज्यादा पंचायत में निचले स्तर में बाढ़ से त्राहिमाम मचा हुआ है. हालांकि प्रशासनिक स्तर पर लोगों को सहायता भी मुहैया करवाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

