फारबिसगंज. भारत स्काउट-गाइड्स द्वारा आयोजित डायमंड जुबली सह 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी, एक्सपो ग्राउंड, सेक्टर 15, वृंदावन योजना, लखनऊ, उत्तर प्रदेश में 23 से 29 नवंबर 2025 तक आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बिहार के 840 प्रतिभागी ने भाग लिया. बिहार कंटिजेंट के संयोजक के रूप में संयुक्त राज्य सचिव सह जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि अररिया जिला से 28 स्काउट-गाइड व लीडर्स की टीम ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिला का नाम रौशन किया. बताया कि जंबूरी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आंनदीबेन पटेल ने 24 नवंबर को किया था. वहीं कार्यक्रम का समापन 28 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा परेड की सलामी के साथ किया गया. मौके पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आंनदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदूहोमा, भारत स्काउट-गाइड के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन की उपस्थिति में की गयी. डायमंड जंबूरी का मुख्य आकर्षण ड्रोन शो रहा जो बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हुए उन्हें बहुत हीं उत्साहित किया. अररिया जिला के स्काउट गाइड ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मार्च पास्ट में अररिया जिला के स्काउट राहुल कुमार ने पूरे बिहार का नेतृत्व किया. वहीं बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों मार्च पास्ट, फिजिकल डिस्प्ले, पिरामिड, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, रंगोली, फूड प्लाजा, झांकी,एग्जीबिशन, फोक डांस, इंटीग्रेशन मार्च, साहसिक क्रियाकलाप, पेट्रोल इन काउंसिल, यूथ फॉर्म, कैंप क्राफ्ट, जिला गेट आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिला के सभी स्काउट गाइड ने एडवेंचर अवार्ड व इंटीग्रेशन अवार्ड प्राप्त किया. अररिया जिले से भाग लेने वाले प्रतिभागी में प्लस टू उच्च विद्यालय, अररिया से राहुल कुमार, जिला मुख्यालय दल, अररिया से अभिषेक कुमार, दिवाकर कुमार, मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल, अररिया आरएस से मयंक कुमार, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, चिकनी गरिया से रंजीत यादव, अर्जुन कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय पैकटोला से मो इस्माइल, मो जावेद, वेबदुर रहमान, मधु कुमारी, भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय, फारबिसगंज से एकता रानी, इंदिरा गांधी स्वतंत्र गाइड कंपनी, फारबिसगंज से अदिति कुमारी, ज्योति कुमारी, अनुमंडल मुख्यालय दल, फारबिसगंज से प्रेम कुमार व अंशुमन, रामानंद उच्च विद्यालय रमई से रमजानी, सूफियान व तुलसी कुमारी, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, मटियारी भट्टाबारी से विशाखा कुमारी व लक्ष्मी कुमारी, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, आंचरा, नरपतगंज से रवि किशन पासवान, आडवाणी कुमार, अजय कुमार पोद्दार, पीयूष कुमार पोद्दार, हेमंत कुमार पासवान, लीडर के रूप में विनीता कुमारी, दीपक कुमार ठाकुर, मो सबदुल भाग लिया. 03 दिसंबर 2025 को बच्चों के वापसी पर डीइओ सह सभापति संजय कुमार, जिला मुख्य आयुक्त विजय कुमार यादवेंदु, नगर मुख्य पार्षद सह जिला आयुक्त गाइड व्यस्क संसाधन वीणा देवी, जिला आयुक्त स्काउट वयस्क संसाधन श्री कुमार ठाकुर, जिला सचिव युवराज पासवान के साथ-साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक व स्काउट गाइड के अभिभावकों ने कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने के लिए अपना आशीर्वाद व बधाई दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

