फारबिसगंज. हिंदी दिवस के अवसर पर स्थानीय साहित्यिक संस्था इंद्रधनुष साहित्य परिषद ने बाल साहित्यकार हेमंत यादव की अध्यक्षता में रविवार को शहर के द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय के प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पर पूर्व बीईओ प्रमोद कुमार झा उपस्थित रहे. इस अवसर पर प्रोफेसर कॉलोनी निवासी युवा कवि पद्म पराग मणि की काव्य पुस्तक आधी सदी का विमोचन समारोह के अध्यक्ष व मुख्य अतिथि व संस्था के सचिव व उपस्थित साहित्यकारों ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर संस्था के सचिव विनोद कुमार तिवारी ने हिंदी दिवस की महत्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में सुनील दास, हरिनंदन मेहता, मेघराज बोथरा ने कविता पाठ कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस मौके पर मुख्य रूप से शिव नारायण चौधरी, पलक धारी मंडल, मनीष राज, मोहम्मद अरशद, बेचन दास सहित अनेक साहित्य प्रेमी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

