परवाहा. बीते 11 नवंबर को रानीगंज थाना क्षेत्र के हांसा पेट्रोल पंप कर्मी से कजरा पुल के समीप तीन लाख दस हजार रुपये के लूट मामले में रानीगंज पुलिस ने लूट मामले के अप्राथमिकी अभियुक्त पूर्णिया जिले के बनमनखी निवासी राजा सिंह को रविवार की रात्रि गिरफ्तार कर लिया गया. रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया की गिरफ्तार आरोपित से आवश्यक पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
———–मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल
पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव में मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में पलासी गांव की बीवी प्रवीण, बरहट गांव के इकबाल, रूकसाद, करोड़ दिघली गांव के हेम नारायण यादव, बानसर गांव के दरकशा व नूरेशा शामिल हैं. परिजनों ने घायलों को इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया. जहां जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है