परवाहा. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के गुणवंती पंचायत में कोकील झा के घर से भोड़हा सीमा तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास हुए ढाई वर्ष बीतने के बाद भी सड़क नहीं बन सकी. इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीण चंदन कुमार राय, शंकर झा, गणेश शर्मा, रंजीत राय, संजय राय, राजू राय, हीरानंद राय आदि की मानें तो सड़क का शिलान्यास करीब ढाई साल पहले विधायक अचमित ऋषिदेव ने किया था. निर्माण कार्य का बोर्ड भी लगाया गया. लेकिन अबतक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ. सड़क की हालत काफी जर्जर है. करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क पर लोगों को चलना दूभर हो गया है. आये दिन राहगीरों के साथ छोटी बड़ी दुर्घटना होती रहती है. यह महत्वपूर्ण मार्ग है. सड़क निर्माण कार्य 07 जनवरी 2022 से शुरू होना था. कार्य पूर्ण करने की तिथि 07 जनवरी 2023 निर्धारित थी. जबकि इकरारनामा की राशि 202.881 लाख रुपये है. लेकिन निर्माण कार्य समापन का समय गुजर जाने के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं हो पाया. जिस कारण लोगों में नाराजगी है. इधर ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता राजकुमार ने बताया कि सड़क का स्थल निरीक्षण के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

