-24- प्रतिनिधि, अररिया अररिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत ओमनगर वार्ड संख्या 8 में रविवार की दोपहर 12 बजे के करीब स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों के सामूहिक प्रयास से विगत 05 वर्षों से बंद पड़ा रास्ता आखिरकार खुलवाया गया. इस रास्ते के खुलने से लगभग 45 परिवारों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है. इन परिवारों में शामिल राधा देवी, रिंकी देवी, झालो देवी, ममता देवी, पिंकी देवी, मुन्नी देवी, सुनिता देवी, विना देवी, सीमा देवी, शरद पासवान, कुंदन कुमार, काली चरण पासवान, डीएन सिंह ने खुशी जतायी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत पांच वर्ष पूर्व से इस रास्ते के बंद होने के कारण उन्हें रोजमर्रा की जिंदगी में खासा परेशानी झेलनी पड़ रही थी. रास्ता के खुलने व आवागमन के बाद अब इन 45 परिवारों को सुगम आवागमन का लाभ मिलेगा. जिससे उनकी जीवनशैली में सुधार होगा. ——- बंद घर से लाखों की चोरी :-25 प्रतिनिधि, अररिया नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी वार्ड संख्या 09 स्थित एक घर का ग्रिल काटकर हजारों रुपये की चोरी कर ली. घटना को लेकर पीड़ित गृह मलिक विश्वजीत अनंत ने नगर थाना में आवेदन देते हुए कहा है कि कृष्णापुरी वार्ड संख्या 09 में नहर से पश्चिम स्थित उनके घर पर 21 फरवरी की देर रात्रि ग्रिल काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी गृह मालिक को 22 फरवरी की देर शाम मालूम चला. जब वह अपने घर लौटे तो उन्होंने देखा कि घर का ग्रिल कटा हुआ था व दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला. घर में मौजूद 02 स्टील आलमीरा को तोड़कर चोरों ने नकद 1.5 लाख रुपये सहित सोने का 200 ग्राम का दो बाला, इयररिंग, 01 मंगलसूत्र, 05 ग्राम सोने के सिक्का, दो घड़ी सहित कपड़े की चोरी कर ली है. इसके बाद घटना की सूचना 112 पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने जांच कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है