तीन माह बाद भी पुलिस नहीं कर पायी उद्भेदन, गुनहगार को सलाखों के पीछे देखने की तमन्ना भी हो गयी जमींदोज
पूर्णिया पुलिस की मर गयी संवेदना, सदर अस्पताल पूर्णिया में शव के पोस्टमार्टम के लिए घंटों करना पड़ा इंतजार
अररिया से पुलिस के पहुंचने के बाद हो पाया पोस्टमार्टम
अररिया. तीन माह तक सरकारी व निजी अस्पतालों को चक्कर लगाते-लगाते आखिरकार आठ वर्षीय दुष्कर्म पीड़ित बच्ची जिंदगी की जंग हार गयी. पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में उसने अंतिम सांस ली. तीन माह तक एक-एक दिन उसने अपने जख्म के दर्द से जंग लड़ा, लेकिन घाव इतने गहरे थे कि एक चौकीदार की बेटी वहशी दरिंदों को सलाखों के पीछे नहीं भिजवा पायी. मामले अररिया महिला थाना के पास था, जाहिर सी बात है अनुसंधान का जिम्मा भी उनके पास था, लेकिन उसकी मौत के दिन तक भी पुलिस गुनहगार को पकड़ना तो दूर, उसकी शिनाख्त तक नहीं कर पायी. महिला थाने में विभिन्न धाराओं व पाॅक्सो एक्ट के तहत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था, लेकिन अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पायी. महिला थाना पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है. पुलिस से सिर्फ एक ही रटा रटाया जवाब मिल रहा है. मालूम हो कि गुरुवार दो अक्तूबर की अहले सुबह बच्ची घर में अपने मां के साथ अकेली सोयी हुई थी. उसके पिता ड्यूटी पर थे. परिजनों ने जब बच्ची को खून से लथपथ देखा, तो आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. इसके बाद बच्ची को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. लगभग तीन माह तक बच्ची का इलाज चलता रहा. बच्ची का अस्पताल में दो-दो बार ऑपरेशन हुआ. इसके बावजूद बच्ची नहीं बच पायी व जिंदगी की जंग हार गयी.—————————-
पूर्णिया पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार रेप पीड़िता आठ वर्षीय बच्ची की मौत पूर्णिया जीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने फणीश्वरनाथ रेणु टीओपी थाने को शव देने की बात कही, लेकिन स्थानीय पुलिस ने मामला अररिया जिले का होने के वजह से शव नहीं लिया. अररिया महिला थाना की पुलिस ने पूर्णिया सदर अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर गठित मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया. इसके पुलिस ने बच्ची का शव परिजनों को सौंप दिया गया.बोले डीएसपी मुख्यालय
सिकटी प्रखंड के एक गांव में घर में सोयी आठ वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म की घटना घटी थी. सोमवार की रात बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस संदर्भ में बच्ची के परिजनों ने महिला थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करायी थी. बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. तकनीकी अनुसंधान जारी है, जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.मनोज कुमार सिंह, डीएसपी मुख्यालय, अररिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

