मुस्लिम समुदाय के लोग सेहरी व इफ्तार की तैयारी में जुटे -3-प्रतिनिधि, अररिया आज पूरे जिले माहे रमजान के चांद का दीदार हुआ. जिससे रमजान के रोजा को लेकर लोगों में खुशी है. एक माह तक चलने वाले रमजानुल मुबारक का पहला रोजा आज से शुरू हो गया है. इसको लेकर विभिन्न मस्जिदों, इबादतगाहों व लोग अपने अपने घरों की सफाई में लगे हैं. साथ ही रमज़ान को लेकर लोग सेहरी व इफ्तार की तैयारी में जुट गये हैं. इसके अलावा रमजानुल मुबारक के महीने में पढ़े जाने वाले तरावीह की विशेष नमाज भी विभिन्न मस्जिदों में शुरू हो गयी है, जहां हाफिजों के द्वारा बीस रिकात खास नमाज के माध्यम से कुरान पाक को सुना जाता है. क्योंकि इसी पाक महीने में कुरान पाक जो दुनिया के तमाम इंसानों के हिदायत के लिए है. उसे नाजिल किया गया. इस माहे मुबारक को लेकर बाजारों में आज से ही खास रौनक देखी जा रही है. खासकर खजुर, विभिन्न प्रकार के फल व शरबत की लोग खास तौर से खरीददारी कर रहे हैं. अररिया शहर के ऐतिहासिक जामा मस्जिद ,मदरसा इस्लामिया यतीम खाना ,रहमानी मस्जिद आज़ाद नगर , जामा मस्जिद खलीलाबाद, मदनी मस्जिद मिल्लत नगर, कुबा मस्जिद, मस्जिदें उस्मान ,नूरी मस्जिद ,रहिका टोला वाली मस्जिद ,दारुल उलूम रहमानी मस्जिद जीरो माइल ,दियागंज मस्जिद, हरिया बारा चौक स्थित मस्जिद ,सिसौना ग़ैयारी व खरिया बस्ती वाली मस्जिद के अलावा शहर व गांव के विभिन्न मस्जिदों में तरावीह की खास नमाज जो हाफिज के द्वारा पढ़ाया जाता है शुरू हो चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है