19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क पर रेनकट दे रहा दुर्घटना को आमंत्रण

जनप्रतिनिधि व अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

38-प्रतिनिधि, फारबिसगंज

मुख्य सड़क मार्ग से किरकिचिया पंचायत होते हुए मझुआ जाने वाली सड़क मार्ग में राय टोला बस्ती के समीप रेनकट के कारण जगह-जगह सड़क की स्थिति खराब हो गयी है. विभागीय उदासीनता के कारण इस रेनकट पर मिट्टी नही डालने के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. सड़क मार्ग में गंभीर रेनकट हो जाने से राहगीरों के लिए बहुत बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है. इस मुख्य सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों बड़ी व छोटी वाहनों की आवाजाही होती रहती हैं. अगर पथ निर्माण विभाग जल्द मरम्मत नहीं करेगी तो कभी भी दुर्घटना घटित हो सकता है.

…………

जमीन सर्वे में अमीन पर वसूली का आरोप

प्रतिनिधि, जोकीहाट

जोकीहाट अंचल में आजकल भूमि सर्वे का काम चल रहा है. लेकिन सर्वे से जुड़े अमीन रैयतों से अवैध वसूली भी बेधड़क कर रहे हैं. ताजा मामला केसर्रा पंचायत के खुट्टी खरैया व बैरगाछी मौजा की है. यहां सर्वे से जुड़े अमीन सौरभ कुमार के खिलाफ रैयतों ने अंचल पदाधिकारी नजमुल हसन से अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. रैयतों ने बताया कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे लोग डीएम अनिल कुमार से मिलकर शिकायत करेंगे. केसर्रा पंचायत के बैरगाछी मौजा के रैयत अजय कुमार व खुट्टी खरैया के अजमल ने सीओ से शिकायत की. इस मामले में जब सौरभ से पूछा गया तो उन्होंने आरोप को बेबुनियाद बताया. हालांकि सौरभ कुमार के खिलाफ इससे पहले भी किसानों व रैयतों ने शिकायत की थी. वहीं सीओ नजमुल हसन ने बताया कि सर्वे के नाम पर किसी भी तरह का अतिरिक्त राशि लेना नियम के विरुद्ध है. सीओ ने बताया कि रैयतों ने शिकायत की है. सौरभ कुमार केसर्रा पंचायत के सर्वे अमीन हैं. शिकायत की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. इधर किसानों का कहना है कि हमलोग बाढ़ प्रभावित इलाके के छोटे छोटे किसान हैं. वहीं सीओ ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन रैयतों को दिया है. इस तरह की शिकायत से सर्वे अभियान में बाधा पैदा हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel