13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहनों पर लगाये जा रहे रेडियम स्टीकर

चालकों को किया जा रहा जागरूक

चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए किया जा रहा है जागरूक अररिया. सर्दियों के मौसम में घने कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एनएचएआइ ने एक विशेष अभियान शुरू किया है. इसको लेकर टोल प्लाजा से गुजरने वाली सभी बड़े-छोटे वाहनों में रेडियम रिफ्लेक्टिव स्टीकर लगाये जा रहे हैं. एनएचएआइ द्वारा यह प्रयास संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चलाया जा रहा है. जिसमें भारी कमी आ सके. सोमवार को यह अभियान नगर थाना क्षेत्र के गोढ़ी चौक स्थित टोल प्लाजा के पास चलाया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य कोहरे अथवा रात्रि के समय अंधेरे में शून्य पारदर्शिता के कारण वाहनों की दृश्यता बढ़ाना है. ताकि पीछे आने वाले चालक समय रहते सतर्क हो सकें व संभावित दुर्घटनाओं को टाला जा सके. एनएचएआइ के के टोल मैनेजर हरे राम यादव ने बताया कि ठंड के मौसम में घना कोहरा सड़क पर वाहनों को अदृश्य बना देता है. जिससे चेन रिएक्शन वाली दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है. उन्होंने कहा कि रेडियम स्टीकर वाहनों की रोशनी में चमकते हैं. जिससे आ जा रही वाहन दूर से ही दिखाई देते हैं व चालक सुरक्षित ड्राइविंग कर पाते हैं. बताया गया कि ट्रक, बस, कार व अन्य वाहनों पर स्टीकर लगाये जायेंगे. टोल मैनेजर ने बताया कि यह अभियान केवल जिला भर तक सीमित नहीं है. एनएचएआइ ने देशभर में कोहरे से निपटने के लिए कई उपाय किए हैं. जिनमें वाहनों पर फुल विड्थ रिफ्लेक्टिव टेप लगाना भी शामिल है. टोल प्लाजा पर कर्मचारी इस कार्य को मुस्तैदी से अंजाम दे रहे हैं. जिसमें ट्रक, बस, कार व अन्य छोटे वाहन शामिल हैं. अभियान के दौरान चालकों को कोहरे में सुरक्षित ड्राइविंग के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. उन्हें गति सीमा का पालन करने, फॉग लाइट्स का उपयोग करने व अनावश्यक ओवरटेकिंग से बचने की सलाह दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel